तीसरी बार कमल खिलाने यमुना में चढ़ाया दूध
मथुरा । मशहूर अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज गुरुवार को मथुरा लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले हेमा मालिनी यमुना नदी पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने यमुना नदी को दूध चढ़ाया व पूजा अर्चना की।
मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करते समय हेमा के साथ उत्तर प्रदेश के मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करते समय हेमा ने राधे-राधे का जयकारा भी लगाया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी व सांसद हेमा मालिनी ने आज आखिरी दिन अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया है। हेमा के नामांकन दाखिल करने के साथ ही अब मथुरा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 7 हो गई है। नामांकन दाखिल करने कलैक्ट्रेट पहुंची सांसद हेमा के साथ केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्स सभा सांसद तेजवीर चौधरी, जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी आदि मौजूद थे। यहां हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल करने से पहले यमुना में दूध चढ़ाया तो लोगों को याद आ गया कि इस बार तो चुनाव में यमुना का शुद्धिकरण भी अहम मुद्दा बना हुआ है। इस प्रकार सांकेतिक तौर पर हेमा ने इस मुद्दे को भुनाने जैसा काम कर दिखाया है।