सेंसेक्स 150 अंक ऊपर; निफ्टी 22,400 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार के खुलते ही प्रमुख इंडेक्स नए सार्वजनिक उच्च स्तर पर कारोबार करते दिखे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 74,501 के नए शिखर पर पहुंच गया और 400 अंक बढ़कर 74,270 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कुछ देर बाद ये गिरकर 73,900 के स्तर पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 22,619 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और 22,550 के स्तर के आसपास ट्रेड करता दिखा। ये भी थोड़ी देर बाद, 22,400 के स्तर :पर आ गया। एचडीएफसी बैंक लगभग 3 फीसदी बढ़कर 1,524 रुपये पर दिखा। एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और टाटा स्टील टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सेंसेक्स में गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में से थे। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 1 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुस्ती देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों गिरावट के साथ खुले और बंद भी कमजोरी के साथ हुए। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के चलते निवेशक काफी सावधान दिखे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित नोट पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक 0.1 फीसदी और 0.2 फीसदी बढ़े, जबकि डॉव जोन्स 0.1 फीसदी फिसल गया। जापान के निक्केई में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कोस्पी में भी तेजी देखने को मिली। व्यक्तिगत शेयरों में ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और रिलायंस जैसी कंपनियों के शेयर आज फोकस में होंगे क्योंकि सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को पहले के 4,900 रुपये से बढ़ाकर 6,800 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया। एनएलसी इंडिया द्वारा भी कुछ कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है क्योंकि सरकारी कंपनी ने कहा है कि वह 6,000 करोड़ रुपये की नवीकरणीय संपत्ति बेचने की योजना बना रही है।