कम्प्यूटर के छात्रों के लिए रोजगार बढ़ा (०१पीआर१०एएन)

इंदौर, १ दिसंबर (ईएमएस)। कम्प्यूटर आईटी के छात्रों के लिए खुशखबर है कि अगले साल नौकरी के मौके ज्यादा मिलने वाले हैं। देश के आईटी उद्योग में इस बार ६.९ फीसद की तरक्की देखी गई है, जिसका असर रोजगार पर पड़ा है। इस बार ढेरों छात्रों को आईटी में रोजगार मिला है। सन २०१७ में गिरावट आई थी, जिसका असर रोजगार पर पड़ा था। आंकड़े बता रहे हैं कि इस साल छह महीने में इस इंडस्ट्री ने ९१ लाख करोड़ रूपए कमाए हैं। जानकारों का कहना है कि अगली छह माही में ९८ लाख करोड़ रूपए कमाई हो सकती है जिसका असर अगले साल पड़ेगा और इस इंडस्ट्री में छात्रों को ज्यादा रोजगार के मौके मिलेंगे।