इंदौर, ५ दिसंबर (ईएमएस)। पासी समाज का राष्ट्रीय २७वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन ६ जनवरी को इंदौर में होने जा रहा है। परिचय सम्मेलन के लिए विकलांग, विधुर, विधवा, तलाकशुदा आदि विवाह योग्य प्रत्याशी के परिचय की व्यवस्था की गई है। ६ जनवरी को इंदौर में पहला, १३ जनवरी को अमरावती, २६ जनवरी को अहमदाबाद तथा २७ जनवरी को नागपुर में राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। परिचय सम्मेलन में स्वच्छता के लिए संकल्प लिया जाएगा एवं ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का दृढ़ संकल्प लिया जाएगा। परिचय सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवती को अपने अभिभावकों को साथ लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
आयोजन समिति के प्रमुखद्वय जगमोहन वर्मा एवं रमेशचंद्र वैâथवास ने बताया कि ६ जनवरी को होने वाले पासी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में म.प्र. के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब आदि प्रांतों से युवक-युवती जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, उद्योगपति, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सीए उच्च शिक्षा प्राप्त प्रत्याशी भाग लेने के लिए इंदौर आएंगे। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्ठियां देने के इच्छुक ३१ दिसंबर तक दीपक वर्मा को ७५, उषागंज मेनरोड छावनी पर दे सकते हैं।
(उमेश/अर्चना पारखी)