भागलपुर 12 नवंबर (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष के पेट्रोलपंप के कर्मचारियों से अपराधियों ने आज दिनदहाड़े 16 लाख 20 हजार रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जदयू के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी के दो कर्मचारी विकास कुमार शर्मा और आनंद कुमार मोटरसाइकिल से पैसा जमा करने के लिये पीरपैंती थाना के सरमारी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे तभी मंझरोही बाजार के निकट पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधी कर्मचारियों के पास थैले में रखे 16 लाख 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। इस सिलसिले में संबधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
सं प्रेम
वार्ता