दशहरा मैदान पर आयोजित ‘सबके राम’ कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्व कीर्तिमान में शामिल किया –

:: पहली बार एक साथ दो कीर्तिमान बने – पहला रामलला मंदिर की सबसे बड़ी प्रतिकृति का और दूसरा इतने वृहद आयोजन का ::
इन्दौर । दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर गत 9 अप्रैल से चल रहे नौ दिवसीय ‘सबके राम’ महोत्सव के समापन अवसर पर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की ओर से अयोध्या के रामलला मंदिर की देश में सबसे बड़ी प्रतिकृति बनाने एवं देश में 9 दिनों तक लगातार श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन इतने वृहद स्तर पर करने के प्रसंग को विश्व कीर्तिमान में शामिल करने की घोषणा की गई।
बुक के एडिटर-इन-चीफ डॉ. बिस्वरूप राय चौधरी ने इस कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमती प्रवीणा पंकज अग्निहोत्री को पत्र भेजकर सूचित किया कि दशहरा मैदान इन्दौर में उनके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को विश्व कीर्तिमान की श्रेणी में दर्ज कर लिया गया है। बुक की ओर से एज्युडिकेटर डॉ. अंति कुमार जैन ने कल रात अवध लोक पहुंचकर स्वयं उक्त आशय का प्रमाण पत्र और इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस की प्रति चौहान एवं श्रीमती अग्निहोत्री को भेंट की। इस अवसर पर रंगारंग आतिशबाजी के बीच डॉ. जैन ने हजारों दर्शकों की मौजूदगी में यह प्रमाण पत्र भेंट किया। इसके पूर्व सदगुरू अण्णा महाराज, गजासीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज एवं समाजवाद इंदिरा नगर स्थित माता मंदिर के महंत योगेश्वर दास ने रामलला के दरबार में समापन आरती करते हुए इस अनुष्ठान के आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। दमयंती मिरदवाल एवं उनकी साथी कलाकारों ने रामायण आधारित नृत्य नाटिका एवं प्रहसन की प्रस्तुतियां देकर हजारों दर्शकों को देर रात तक भाव विभोर बनाए रखा। अंत में संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमती अग्निहोत्री ने आभार व्यक्त किया।