चंदेरी नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ ने ज्वाइन की भाजपा
जिले की एकमात्र नगर पालिका पर कांग्रेस का कब्जा
चंदेरी । मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी और चंदेरी नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ उर्फ संतोष कोली ने भाजपा जॉइन कर ली। उन्होंने रविवार रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भाजपा की सदस्यता ली। उनके साथ कुछ पार्षदों ने भी कांग्रेस छोड़ दी। अशोकनगर जिले की यह एक मात्र नगर पालिका है, जिस पर कांग्रेस का कब्जा था। जिले में 2 नगर पालिका और 4 नगर परिषद हैं।
चंदेरी नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ ने केंद्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अशोकनगर के दौरे पर थे। इसी दौरान देर रात उन्होंने बीजेपी की पट्टी पहनाकर चंदेरी नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ उर्फ संतोष कोली को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। संतोष कोली दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। बता दें कि पहले चरण का चुनाव होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पहले चरण के चुनाव से भी बड़े स्तर में कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।