इन्दौर जिला कोर्ट द्वारा जारी भोपाल के हुंडई कार डीलर सुरजीत हुंडई के मालिक रमेश नेनवानी के खिलाफ कुर्की वारंट पर प्रशासनिक कार्रवाई के चलते उनके इन्दौर स्थित शो रूम ईशान ऑटो को कुर्क किया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य विभाग के साथ पहुंचे अधिकारियों ने रमेश नेनवानी के एरोड्रम रोड स्थित हुंडई कार शो रूम ईशान ऑटो में कुर्की की कार्रवाई की शुरुआत में पहले शोरूम से सभी गाड़ियाँ बाहर निकाल शो रूम का फर्नीचर और अन्य सामान भी जब्त किया। मामले में बताया जा रहा है कि पांच साल के लिए एग्रीमेंट कर किराए पर ली महावीर कृपा एवेन्यू की इस शो रूम की जगह को नेनवानी ने एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी खाली नहीं किया। मालिक परमजीत सिंह उर्फ पम्मी छाबड़ा द्वारा उन्हें कई बार नोटिस दिए थे। उसके बाद जिला कोर्ट के आदेश पर एरोड्रम स्थित सुरजीत हुंडई के शोरूम (ईशान ऑटो) को खाली करवाकर जमीन मालिक एयरपोर्ट रोड इंदौर निवासी परमजीत सिंह पम्मी छाबड़ा को कब्जा दिलवाया गया।