नो हेलमेट नो पेट्रोल – संभागायुक्त कार्यालय प्रदर्शन कर सीएम के नाम दिया ज्ञापन।

::सीएम आम जनता को लाड़ली बहना के तर्ज पर भाइयों को हेलमेट फ्री में उपलब्ध करवा दे::
इन्दौर हेलमेट की अनिवार्यता से इन्दौर के आम नागरिकों को राहत देने की मांग करते इन्दौर शहर कांग्रेस ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर कहा है कि हेलमेट को चाहे अनिवार्य करें, लेकिन बिना हेलमेट के भी पेट्रोल देने की व्यवस्था रखी जाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा की इंदौर में 13 लाख वाहन है उनके लिए हेलमेट इतनी बड़ी संख्या में उपलब्ध कराना प्रशासन के लिए भी मुश्किल है इस निर्णय पर पुनः विचार होना आवश्यक है। सीएम आम जनता को लाड़ली बहना के तर्ज पर भाइयों को हेलमेट फ्री में उपलब्ध करवा दे। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि हम हेलमेट को लागू करने का विरोध नहीं कर रहे हैं। हमारा कहना है कि लोगों को हेलमेट खरीदने का वक्त दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही इंदौर में यहां की गाड़ियों की संख्या के अनुपात में आईएसआई मार्क वाले हेलमेट की उचित कीमत पर उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।