हंस ट्रैवल्स की बस ओवरटेक के चक्कर में घुस गई ट्रक में, 18 घायल

इन्दौर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में खलघाट पुल पर औरंगाबाद से इन्दौर आ रही हंस ट्रेवल्स की यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई जिसमें करीबन अठारह यात्रियों को चोंट लगी वे घायल हो गए उनमें से दो की हालत गंभीर है जिन्हें इन्दौर रैफर किया गया है। घटना आज सुबह सात बजे की है। जिस ट्रक से बस टकराईं उसमें शक्कर की बोरियां भरी हुई थी और वह अहमद नगर से देवास जा रहा था। यात्रियों के अनुसार बस चालक अपनी बस आगे निकालने के चक्कर में ट्रक के पीछे घुस गया। बस इतनी तेजी से ट्रक में घुसी की उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार अठारह लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल धामनोद में भर्ती कराया गया। परन्तु बस चालक मुकेश पिता बद्री जायसवाल निवासी साईं धाम कॉलोनी कैट रोड इंदौर और एक यात्री प्रदीप पिता आशा राम राजोरा निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र को इन्दौर एम वाय अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस चालक का एक पैर कट गया जबकि यात्री को सिर में गंभीर चोट लगी है।