:: एयरपोर्ट का तीन किमी क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित ::
इन्दौर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 मई को इन्दौर आकर खरगोन जायेंगे। प्रधानमंत्री के ट्रांजिट विजिट के मद्देनजर इन्दौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की तीन किमी परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। पुलिस आयुक्त इन्दौर नगरीय ने इन्दौर एयरपोर्ट के तीन किमी क्षेत्र में धारा 144 लागू की है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, हाट बैलून, अन्य फ्लाइंग आब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 06 मई से 08 मई 2024 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भा.द.वि. की धारा 188, अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कमर्शियल फ्लाइट्स इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।
:: मोदी की 7 मई को खरगोन में सभा ::
उल्लेखनीय है कि मंगलवार, 7 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन्दौर आकर खरगोन जायेंगे। इसको लेकर भाजपा जहां संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है, वहीं प्रशासन व पुलिस ने भी सुरक्षा संबंधी इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं।