बागेश्वरधाम प्रमुख आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने किया शिव महाराज की भोजन सेवा का अवलोकन –

:: रसोई बनाने वाले कारीगरों से हालचाल पूछे – कढ़ाव में खुद चलाया कड़छा, बोले – बहुत सुंदर ::
इन्दौर । आईटीआई रोड, कनकेश्वरीदेवी मैदान पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा समापन के बाद मैदान पर भक्तों के लिए शिव महाराज पाटिल द्वारा तैयार की जा रही भोजन प्रसादी का विधायक रमेश मेंदोला के साथ अवलोकन किया और रसोई बना रहे कारीगरों से उनके हाल-चाल तो पूछे ही, सब्जी और मिठाई की रेसिपी भी पूछी। उन्होंने इन्दौर के स्वाद की भी जमकर तारीफ की।
आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा स्थल पर शिव महाराज द्वारा तैयार की जा रही रसोई में बन रही मिठाई का स्वाद भी लिया और कहा कि इन्दौर के स्वाद की बात सबसे निराली है। जो स्वाद यहां मिलता है वह पूरे एम.पी. में बल्कि और कहीं भी नहीं मिलता। उन्होंने शिव महाराज द्वारा तैयार की जा रही पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल और मिठाई को बनते हुए देखा। भोजनशाला प्रबंधक यशवंत पाटिल से भी उन्होंने रसोई बनाने वाले कारीगरों के बारे में पूछा। अत्यंत खुशनुमा मूड में नजर आ रहे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि कथा में आने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि कथा में पहले दिन से ही भक्तो के लिए कथा समापन के बाद भोजन की निमयित व्यवस्था शिव महाराज और उनकी टीम द्वारा रखी गई थी। मोटे तौर पर इन सात दिनों में लभग 5 लाख भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। आचार्य पं. धीरेन्द्र शास्त्री इसके पूर्व भी जब इन्दौर आए थे, तब भी उन्होंने शिव महाराज की रसोई का अवलोकन किया था और इस बार भी पहले दिन ही भोजनशाला में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी थी। अब समापन बेला में भी उन्होंने सभी रसोइयों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया।