कांग्रेस की लूट से देश को बचाना
धार । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी का धुंधाधार प्रचार जारी है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित कर इंडी गठबंधन और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण में जो कुछ बाकी रह गया है, वहां भी अस्त हो जाएगा।
पीएम मोदी ने बताया कि एनडीए 400 सीटें क्यों मांग रहा है। मोदी ने कहा कि हम 400 इस कारण मांग रहे हैं, ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को नाकाम कर सकूं। कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दें। अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी, ताला न लगा दे। कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे। एससी/एसटी/ओबीसी को मिले आरक्षण पर कांग्रेस वोट बैंक के लिए डाका न डाले। कांग्रेस अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातों-रात ओबीसी न घोषित कर दे। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तब वहां संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। इन्हें पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास एनडीए और एनडीए प्लस के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही।