:: घर में गमी के बावजूद मालिनी गौड़ ने पार्टी दायित्व को सर्वोपरि माना ::
इन्दौर । इन्दौर और आस-पास के क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से विकास के 30 हजार रूपए से भी अधिक के काम चल रहे हैं। इन कामों को पूर्णता की ओर ले जाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही शहर की ट्राफिक और पानी की समस्या को उचित निदान तक पहुंचाने का काम भी हम सब मिलकर करेंगे।
यह बात आज भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने प्रचार के अंतिम दौर में महाजनसंपर्क के दौरान कही। आज प्रचार का अंतिम दिन था। विशेष बात यह रही कि विधायक मालिनी गौड़ अपनी सासू मां के निधन के बावजूद पार्टी कार्य को प्राथमिकता देते हुए अपने क्षेत्र के जनसंपर्क में सम्मिलित हुई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी जनसंपर्क के दौरान मौजूद रहे। स्थान-स्थान पर रहवासियों ने लालवानी का भव्य स्वागत किया।