नीरज ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 में भाग लेंगे

पीटर्स और वाडलेज्च से मिलेगी टक्कर
भुवनेश्वर । भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 28 मई को चेकिया में होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स स्पर्धा में भाग लेंगे। इसमें ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज को मेजबान खिलाड़ी वाडलेज्च और ग्रेनाडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के टक्कर मिलेगी। पीटर्स को दोहा में तीसरा स्थान मिला था। नीरज के पिछले साल 62वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में भाग लेने की संभावनाएं थीं पर मांसपेशियों में चोट की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे। वहीं वाडलेज्च ने साल 2023 में 81.93 मीटर के थ्रो के साथ ही गोल्डन स्पाइक पुरुषों का भाला फेंक खिताब जीता था। इस स्पर्धा में इटली के मार्सेल जैकब्स, मौजूदा 100 मीटर पुरुष ओलंपिक चैंपियन, जियानमाकर ताम्बरी, पुरुषों की हाई जंप में मौजूदा ओलंपिक सह-चैंपियन और स्वीडिश पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस भी भाग लेंगे।
इसके बाद नीरज यूरोप में 18 जून को फिनलैंड के तुकूर् में पावो नूरमी गेम्स में भाग लेंगे। नीरज पेरिस में होने वाले ओलंपिक में खिताब का बचाव करने उतरेंगे। उन्होंने 11 मई को दोहा डायमंड लीग में अपने सत्र की शुरुआत की और 88.36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। नीरज का यह थ्रो टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज्च के थ्रो से सिर्फ 2 सेमी कम था, जिन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया।