स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए पर लगाए संगीन आरोप

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं स्वाति मालीवाल ने पुलिस को ढ़ाई पन्ने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में स्वाति मालीवाल ने बताया कि बिभव कुमार ने उनकी बहुत बुरी तरीके से और काफी देर तक पिटाई की। उन्हें थप्पड़ मारा, लातों से मारा, पेट में मारा और शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंचाया। इससे वह अचेत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में जिनकी भी भूमिका का पता चलेगा, उन्हें आरोपित बनाया जाएगा। साजिश के एंगल पर भी पुलिस जांच करेगी। शुक्रवार को पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने व पूछताछ करने मुख्यमंत्री आवास पर जाएगी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 323, ,506 और 509 के तहत केस दर्ज किया है। इसमें छेडखानी, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व महिलाओं की बेइज्जती करने की धारा शामिल है। इनमें छेड़खानी गैर जमानती धारा है। वहीं पुलिस विभव कुमार को गिरफ्तार भी कर सकती है। करीब 4 घंटे तक चली पूछताछ में स्वाति ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कहा था कि वह उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करेगी। बता दें, एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर स्वाति के साथ बदसलूकी मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा था। वहीं एनसीडब्ल्यू ने बिभव कुमार को नोटिस भी भेजा है।