इन्दौर (ईएमएस) माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के घोषित परिणाम अनुसार इस वर्ष सरकारी व प्राइवेट स्कूल के करीब 40 हजार विद्यार्थी फेल हुए थे। फेल हुए छात्रों के लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा होगी। 10वीं की परीक्षा 21 मई से हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी 12वीं की 20 मई को फिजिक्स, अर्थशास्त्र सहित चार विषयों के पेपरों के साथ शुरू होगी। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिले के 20 स्कूलों को सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें जिले के 7 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
मुक्त शिक्षा बोर्ड के टाइम टेबल अनुसार 10वीं की परीक्षा 21 मई से 31 मई तक चलेगी। 10वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। दोपहर 1.45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वहीं 12वीं की परीक्षा 20 मई से 7 जून तक होगी। 12वीं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे रिपोर्टिंग करना होगी। परीक्षा से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पूर्व पेपर दिए जाएंगे। टाइम टेबल देखने के लिए https://www.mpsos.nic.in/Time इस लिंक पर जाएं