मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला किया दहन
भोपाल । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपिल कोटवाल, ने बताया की मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले, चरमराती कानून व्यवस्था एवम् महिला अत्याचार, बलात्कार दिन प्रतिदिन हत्या, लूट, मारपीट, छेड़छाड़, नाबालिग बेटियों के साथ दुराचार के विरोध में आज हमने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया। इस सरकार में कई प्रकार के घोटाले हुए जिसने नर्सिंग घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है, जिस कारण मंत्री विश्वास सारंग को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा लेना चाहिए। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि अगर मुख्यमंत्री ईमानदार है तो विश्वास सारंग से इस्तीफा ले अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे जंगी प्रदर्शन होगा।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन की सूचना पर क्षेत्रीय थाना हबीबगंज प्रभारी एवं पुलिस के वरिष्ठ आधिकारी अन्य थाने का पुलिस बल प्रदर्शन में मौजूद रहा जैसे ही युवा कांग्रेस के लोगों ने पुतला दहन किया पुलिस ने तत्काल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पुतला छीन पुतले को बुझा दिया। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष गोपिल कोटवाल का हाथ पुतला दहन करते वक्त जल गया। पुतला दहन करते वक्त हबीबगंज थाना प्रभारी एवं पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी।