सांसद लालवानी के आयोजन मालवा उत्सव में प्रशासन ने किया कालोनी के स्टाल को सील कर जब्त की प्रचार सामग्री

इन्दौर सांसद शंकर लालवानी की संस्था लोक संस्कृति मंच द्वारा स्थानीय लालबाग में आयोजित मालवा उत्सव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला प्रशासन की टीम ने वहां पहुंचकर एक स्टाल को सिल किया है । इस स्टाल पर अवैध कालोनी के प्लाटों की बिक्री और बुकियों की जा रही थी। जिसे प्रशासन ने बंद करा दिया। स्टाल सील करने के पहले प्रशासन की टीम की और से तहसीलदार और पटवारी बाकायदा ग्राहक बनकर उस स्टाल पर गये और वहां उन्होंने पाया कि कालोनी का अभी रेरा रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है इसके बावजूद डायरी पर बिना रेरा रजिस्ट्रेशन प्लाट बुक किये जा रहा थे।इस पर जिला प्रशासन की टीम ने मालवा उत्सव के इस स्टाल पर पहुंचकर उसे बन्द करवा अन्य कार्यवाही की।
मालवा उत्सव के मेले में यह स्टाल दिव्य वसुधा ग्रुप का लगा था। जहां पर तुलसी एवेन्यू कॉलोनी के लिए प्लॉटों की बुकिंग की जा रही है। कालोनी के रेरा रजिस्ट्रेशन नहीं होने की शिकायत के बाद एसडीएम राऊ विनोद राठौर ने जांच कार्रवाई के लिए तहसीलदार नारायण नांदेडा और पटवारी दामोदर शर्मा को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा उन्होंने‌ पाया कि दिव्य वसुधा ग्रुप द्वारा ग्राम पालिया (हातोद) में निर्माणाधीन आवासीय प्रोजेक्ट तुलसी एवेन्यू में डायरी पर बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के 51 हजार रु. में प्लॉट बुकिंग की जा रही थी। पूछताछ में प्रशासन की टीम को कंपनी के स्टाल पर मौजूद पवन दांगी ने बताया गया कि कॉलोनी का अभी रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इसके बाद तहसीलदार द्वारा कार्रवाई करते ग्रुप के ब्रोशर्स और प्रिंटेड कैरी बैग जब्त किए और स्टाल बंद कराया गया। कार्रवाई के दौरान स्टाल पर मौजूद कंपनी के कई कर्मचारी फरार हो गए जबकि पवन दांगी, आलोकसिंह और प्रियंका ताकोले मौजूद पाएं गये। इन सभी के खिलाफ रेरा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ साथ अन्य जांच की जाएगी।