:: शहर में तैनात है पर्याप्त पुलिस बल ; दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण किए ध्वस्त ::
रतलाम/इन्दौर । मध्य प्रदेश पुलिस राज्य में कानून व शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी अनुक्रम में रतलाम जिले की जावरा शहर पुलिस ने मंदिर परिसर में गौवंश के अवशेष फेंकने वालों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी गौरव पुरी गोस्वामी ने पुलिस को सूचना दी कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के प्रांगण मे गौवंश के अवशेष फेंक दिए, जिससे हमारी धार्मिक आस्था आहत हुई है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। इसके पश्चात पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर सलमान पिता मोहम्मद मेवाती उम्र 24 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा और शाकीर पिता शाहिद कुरैशी उम्र 19 साल निवासी जेल रोड, जावरा को गिरफ्तार किया है । पुलिस -प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गये घर को भी तोड़ा। नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं जावरा में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।