मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली

जज संजय कुमार ने खुद को मामले से अलग किया
नई दिल्ली । दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज गुरुवार को उनकी जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इससे पहले कि कोर्ट में सुनवाई शुरु होती जज संजय कुमार ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया। इस कारण सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई। अगले सप्ताह नई बेंच के सामने मामले को लिस्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई करने याचिका दायर की है, जिस पर आज गुरुवार को सुनवाई की जाना तय थी। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने 11 जुलाई को खुद को मनीष सिसोदिया की याचिकाओं की सुनवाई से अलग कर लिया। इसी के साथ जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार की पीठ ने कहा, कि सिसोदिया की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक दूसरी पीठ सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल नहीं होंगे। बताते चलें कि सिसोदिया ने ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज शराब घोटाला मामले में जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। मनीष सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने पीठ से मामले को जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया है। वकील सिंघवी का कहना था कि वक्त बहुत अहम है और दोनों ही मामलों में अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है। इस पर पीठ ने कहा कि एक दूसरी पीठ 15 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करेगी। इसी के साथ मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है।
आप नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में उनकी कथित भूमिका को लेकर सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया। इसके चलते सिसोदिया ने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। अब वो जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं, जिस पर सुनवाई 15 जुलाई को हो सकती है।