कांग्रेस नेताओं को आंशका, सरकार कर रही फोन टैप
सायबर सेल में की शिकायत, नर्सिंग घोटाले में एफआईआर की मांग को लेकर थाने पहुचें काग्रेंसी
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के नेताओ ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोबाइल हैक होने की शिकायत साइबर सेल में की। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे। दोनों ही जगह उन्होंने शिकायती आवेदन देकर जल्द एफआईआर करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सायबर सेल पहुंचे कॉग्रेस नेता मुकेश नायक अन्य नेताओ के साथ सायबर सेल शिकायती आवेदन देने पहुंचे थे। उनका आरोप हे कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोबाइल हैक हो गया है। पार्टी नेता का कहना है की पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया है। इसके लिये एप्पल कंपनी ने जीतू पटवारी को ई-मेल भेजकर फोन टैपिंग की जानकारी दी है। ई-मेल 3 दिन पहले आया था। उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचना दी। इसके बाद कांग्रेस नेतृत्व के कहने पर अब साइबर सेल में शिकायत की गई है। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस नेता टीटीनगर थाने पहुंचे। यहां नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। यहॉ मौजूद पुलिस अफसरो ने जांच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कहते हुए आवेदन ले लिया। पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा, नर्सिंग घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पर्याप्त सबूत सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिए। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ही नियम बदले। इसी के आधार पर भ्रष्टाचार किया गया। उन्होने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि हमने पुलिस से इसकी जांच करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस ने 14 दिन का समय मांगा है। यदि उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम 18 तारीख को फिर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघा, उप नेता हेमंत कटार, कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद सहित कांग्रेस के अन्य विधायक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।