गोंडा ट्रेन हादसा : ट्रेन दुर्घटना से पहले का ऑडियो हुआ वायरल

ट्रैक खराबी की बातें, रेलवे ने नकारा
गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडिगढ़ एक्सप्रेस के हादसे से जुड़ा एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ है। इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि की-मैन ट्रैक खराब होने की सूचना दे रहा, लेकिन अफसर इस बात को अनसुना करते रहे हैं। जब ऑडियों की बात पूर्वोत्तर रेलवे तक पहुंची तो अधिकारियों ने ऐसी किसी लापरवाही से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि ऑडियो को भी सिरे से नकार दिया। वैसे ऐसे किसी ऑडियो की सत्यता की पुष्टि ईएमएस न्यूज एजेंसी भी नहीं करती है।
वायरल हुए इस ऑडियो में कुंवर विकास सिंह नाम का एक व्यक्ति की-मैन से बात करता प्रतीत हो रहा है। ऑडियो में कथित की-मैन का नाम स्पष्ट उजागर नहीं हुआ है, जिससे इसकी सत्यता संदिग्ध लगती है। विकास सिंह की पहचान जरुर पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा का यूनियन लीडर के तौर पर होना बताई गई है, लेकिन क्या वाकई बात करने वाला व्यक्ति वही है, कहना संभव नहीं है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि विकास सिंह की-मैन से पूछ रहा, कि आपने इसकी सूचना दे दी थी कि नहीं? कथित की-मैन भोजपुरी में बात करते हुए कहता है, कि चार दिन से हम इसकी सूचना दे रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं…. हम कह रहे…लाइन में खराबी है। दुर्घटना से पहले की गई इस लंबी बातचीत का ऑडिया वायरल होने के बाद लोगों ने रेल अधिकारियों के काम-काज को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इस संबंध में रेल अधिकारियों ने ऐसे किसी ऑडियो को सिरे से नकार दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता का कहना था कि ऐसे ऑडियो पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। ट्रेन दुर्घटना की हाईलेवल जांच जारी है, जांच एजेंसियां तथ्यों के साथ सच का खुलासा करेंगी।