शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण सुनिश्चित करें
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर एवं वी.सी.के माध्यम से दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और समक्ष में तथा वी.सी.के माध्यम से निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने कहा कि हमें स्वच्छता की गतिविधियों से उत्कृष्ट परिणाम हासिल करना है, अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए बेहतर संवाद भी आवश्यक है। नारायन ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नागरिकों एवं अपने अधीनस्थों से बेहतर ढंग से संवाद स्थापित करें, आपस में कम्यूनिकेशन गेप न हो। निगम आयुक्त नारायन ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत स्वच्छता की गतिविधियांे के आयोजन के संबंध में स्थानीय पार्षदगण के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाने और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी चर्चा कर पिछले सर्वेक्षण की कमियों को दूर करने, कचरा पृथक्कीकरण पर विशेष ध्यान देने, मिश्रित कचरा न लेकर पृथक-पृथक कचरा ही प्राप्त करने तथा शत्-प्रतिशत क्षेत्रों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करने व कचरा वाहनों से पूरी क्षमता अनुसार कचरा निष्पादन स्थल तक पहुंचाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, वृक्षारोपण क्षेत्रों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित करने, हाल ही में रोपित पौधों की बेहतर देखभाल करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को प्रातः लिंक रोड नंबर 01, व्यापक चौराहा, डी.बी.मॉल, चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, कस्तूरबा नगर, भेल गुलाब उद्यान, विजय मार्केट, शक्ति नगर, अलकापुरी, बरखेड़ा, जम्बूरी मैदान, सेंट जेवियर स्कूल क्षेत्र, गांधी चौराहा, गोविन्दपुरा दशहरा मैदान आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी.के माध्यम से निगम अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में हमें स्वच्छता की गतिविधियों मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतर परिणाम हासिल करना है, अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए बेहतर संवाद भी आवश्यक है। नारायन ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नागरिकों एवं अपने अधीनस्थों से बेहतर ढंग से संवाद स्थापित करें और आपस में कम्यूनिकेशन गेप न होने दें। निगम आयुक्त नारायन ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत वार्ड स्तर पर स्वच्छता की गतिविधियांे का आयोजन कर आम नागरिकों की सहभागिता दर्ज कराने हेतु स्थानीय पार्षदगण के साथ चर्चा कर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने, स्वच्छता की टीमों को अपने उद्देश्य बताने, पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण की कमियों को दूर कर बेहतर परिणाम हासिल करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने शत्-प्रतिशत क्षेत्रों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करने, कचरा पृथक्कीकरण पर विशेष ध्यान देने, मिश्रित कचरा न प्राप्त करने, पृथक्कीकृत कचरा ही प्राप्त करने तथा कचरा वाहनों से पूरी क्षमता अनुसार कचरा निष्पादन स्थल तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त नारायन ने सेंट जेवियर स्कूल के पीछे मैदान में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में वृहद स्तर पर किए गए पौधरोपण की बेहतर ढंग से देखभाल करने, पौधारोपण स्थलों सहित सम्पूर्ण व सार्वजनिक स्थलों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करने, पन्नी कचरा तत्काल उठवाने, सफाई कार्य के दौरान निगमकर्मियों को ग्लब्स आदि स्वच्छ उपकरण अनिवार्य रूप से उपयोग करने, सड़कों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज आदि से धूल, मिट्टी व कचरा उठवाने हेतु निर्देशित किया।