:: अहिल्याबाई के जीवन को धरोहर के रूप में संभालना इस पीढ़ी की नैतिक जिम्मेदारी : सुमित्रा महाजन
इन्दौर । देवी अहिल्या उत्सव समिति द्वारा अहिल्या पुण्यतिथि उत्सव 28 जुलाई से 1 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्सव की शुरूआत शहर के प्रमुख मंदिरों में वृक्षारोपण के साथ होगी।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, मंत्री शरयू वाघमारे एवं मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा ने बताया कि आयोजन को लेकर शहर के सभी विधायक एवं पार्षदों की विधानसभा वार अलग-अलग बैठक उत्सव समिति की अध्यक्ष एवं पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आहूत की, जिसमें सभी दल के पार्षद उपस्थित हुए।
अहिल्या सदन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा कि देवी अहिल्याबाई के जीवन से आज की युवा पीढ़ी को परिचित कराना आवश्यक है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस पुण्यतिथि आयोजन को जन-जन तक पहुंचाएं। सभी पार्षद अपने क्षेत्रों में इस आयोजन को आंदोलन बनाएं। आयोजन एक माह तक चलेंगे। इसकी शुरूआत 28 जुलाई से शहर के सभी मंदिरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम से होगी। बैठक में महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला सहित सभापति मुन्नालाल यादव,अशोक डागा, पार्षद दल के सचेतक कमल वाघेला, एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौड़, नंदू पहाड़िया, राजेश उदावत, सरयु वाघमारे, सुधीर देडगे, ज्योति तोमर, कंचन गिदवानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम प्रमुख सुधीर दांडेकर व निलेश केदारे होंगे। संयोजक प्रशांत बड़वे एवं सुनील धर्माधिकारी को बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा एक में देवेंद्र ईनानी व सत्यनारायण प्रजापति, विधानसभा दो में पूजा पाटीदार व राधा राठौड़, विधानसभा तीन में शरद परखे व दीपेश पचौरी, विधानसभा 4 में निलेश केदारे व शैलजा मिश्रा, विधानसभा 5 में महेश जोशी व अरविंद उपाध्याय के साथ ही विधानसभा राऊ में सचिन गोरे, माधव पिंगले को सहसंयोजक बनाया गया है।