:: अभय प्रशाल में श्रावक-श्राविकाओं ने लिया प्रवचनों का लाभ ::
:: शाम को शंका समाधान शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे जैन धर्मावलंबी ::
इन्दौर । व्यक्ति अपने रुप रंग एवं बाहरी समृद्धी से ऊंचा नहीं उठता, अपनी सोच से ऊपर उठता है। हमारी सोच कोआपरेटिव होना चाहिए, कोम्पटेटिब नहीं, हमारी सोच इनोवेटिव होंना चाहिए, कंजरवेटिव नहीं।
उक्त विचार आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि प्रमाण सागर महाराज ने रेसकोर्स रोड़ स्थित अभय प्रशाल में श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए व्यक्त किए। मुनिश्री ने कहा कि व्यक्ति अपनी सोच से ही ऊपर उठता है और अपनी सोच से ही नीचे गिरता है। दक्षिण अफ्रिका के राष्ट्रपति नेलसन मडेला का उदाहरण देते हुये कहा कि बचपन में वह एक गुब्बारे बाले के पास पहुंचे और उससे पूंछा कि आपके पास यह काला और सफेद रंग के गुब्बारे है क्या यह सभी गुब्बारे ऊपर एक समान ऊचाई को छूते है, तो गुब्बारे बाले ने जबाब दिया, हां सफेद और काला ही नही सभी रंग के गुब्बारे जिसमें गेंस भरी है वह सभी को एक समान ऊंचाई पर ले जाती है। उन्होंने कहा कि ऊंचाई प्राप्त करने के लिये रंग नहीं हमारे विचारों की तरंग चाहिए। उन्होंने आगे प्रवचनों में कहा कि मिलकर रहने में जो जीवन का आनंद आता है वह अलग रहने में नहीं, उन्होंने दूध और पानी की मित्रता का उदाहरण देते हुए कहा कि पानी ने दूध से कहा कि हमें भी आप शरण देकर अपने समान कर लो तो, दूध ने सहजता से पानी को शरण देकर अपने समान कर लिया। लेकिन जब दूध ने देखा कि जिसको उसने शरण दी उसे आग जला रही है तो उसने क्रोध में उफन कर उस आग को बुझाने तत्पर हो गया, तत्काल हलवाई ने दूध के उफान को देखा तो पानी के छींटे देकर दूध के क्रोध को शांत किया।
धर्म प्रभावना समिति एवं प्रचार प्रमुख राहुल जैन, अविनाश जैन, नवीन-आनंद गोधा एवं हर्ष जैन ने बताया कि अभय प्रशाल में जहां सुबह के सत्र में प्रवचनों की अमृत वर्षा हो रही हैं तो वहीं शाम को मोहता भवन में मुनिश्री शंका समाधान शिविर में सभी की जिज्ञासाएं शांत कर रहे हैं। प्रवचन के दौरान समिति अध्यक्ष अशोक-रानी दोषी, कार्याध्यक्ष धर्मेंद्र जैन (सिनकेम), मनोज बाकलीवाल, सुनील बिलाला, योगेंद्र सेठी, रमेश जैन, भरत-कुसुम मोदी, अनामिका बाकलीवाल, मुकेश-विजय-संजय पाटौदी, पवन सिंघई, जिनेश झांझरी, विशाल जैन (नसिया) एवं अनिल बांझल (उदय नगर) सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।
राहुल जैन एवं अविनाश जैन ने बताया रविवार 4 अगस्त को प्रात: का प्रवचन युवावर्ग के लिये विशेष सत्र रहेगा जिसमें पिछले 15 दिन के मोटीवेशन का सारांश रहेगा। यह सत्र 8.25 बजे से शुरु होकर दो घंटे का रहेगा। धर्म प्रभावना समिति के सभी पदाधिकारी युवावर्ग को आमंत्रित करती है कि सभी समय पर पधारें और अपने जीवन मूल्यों को समझें जिससे आप भविष्य के अच्छे ताने बाने बुन सकें। रविवार 4 अगस्त को प्रात: का प्रवचन युवावर्ग के लिये विशेष सत्र रहेगा जिसमें पिछले 15 दिन के मौटीवैशन का शारांश रहेगा यह सत्र8-25 से शुरु होकर दो घंटे का रहेगा धर्म प्रभावना समिति के सभी पदाधिकारी युवावर्ग को आमंत्रित करती है कि सभी समय पर पधारें और अपने जीवन मूल्यों को समझें जिससे आप भविष्य के अच्छे ताने बाने बुन सकें।