अमेज़न मिनीटीवी ने मामाअर्थ के सहयोग से पेश की जाने वाली सीरीज़, ‘ये मेरी फैमिली’ के चौथे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया । 90 के दशक की याद दिलाने वाली इस सीरीज़ के नए सीज़न का प्रीमियर 16 अगस्त को होने वाला है, जो मासूमियत से भरी खुशियों, दिल से जुड़े रिश्तों और कभी न टूटने वाले पारिवारिक बंधनों का दौर था। 1995 के मानसून की कहानी बयां करने वाले सीज़न 4 में अवस्थी परिवार के रोज़मर्रा के रोमांचक कारनामों के साथ-साथ बड़े ही प्यारे भाई-बहन, ऋषि और रितिका के बीच के चंचल और दिल को छू लेने वाले रिश्ते को भी दिखाया जाएगा। टीवीएफ द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ के नए सीज़न में एक बार फिर से फैन्स के पसंदीदा कलाकारों की वापसी हो रही है, जिनमें हेतल गड़ा, अंगद राज, राजेश कुमार और जूही परमार अपनी पसंदीदा भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।