अभिनेता और निर्देशक अमित मिश्रा का एक लेटेस्ट खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग दिल का सुकून फिल्मोग्राम के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। म्युज़िक वीडियो “तेरा वार” के बाद अमित मिश्रा का यह गीत दिल को सुकून पहुंचा रहा है। यह किसी फिल्मी सॉन्ग की तरह लग रहा है। अमित मिश्रा न सिर्फ इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर और गीतकार हैं बल्कि उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है और इसको प्रोड्यूस भी किया है। गाने के लिरिक्स बेहद कैची हैं और इसे भी खुद अमित मिश्रा ने लिखा है।अमित मिश्रा ने इस गीत में अपनी अद्भुत अदाकारी का प्रदर्शन किया है। गीत का लुक इतना भव्य लग रहा है कि इसे बार बार देखने का मन होता है। दिल का सुकून 90 के दशक के गीतों और मेलोडी की याद दिलाता है।