नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। योगी ने कहा कि यह गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े करता है। योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करेगी? उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस धारा 370 और अनुच्छेद 35ए की बहाली के जरिए जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के दौर में ले जाने के एनसी के प्रस्ताव का समर्थन करेगी?
योगी ने आरोप लगाया कि गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। सीएम योगी ने पूछा कि क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के आरक्षण को समाप्त करने के एनसी के फैसले का समर्थन करेगी? योगी ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड फिर से शुरू करने के पक्ष में है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। सीएम योगी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था। शाह ने कहा था कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।