31 अगस्त को रांची के 25 पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

रांची।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 3, एवं 4 में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। साथ ही लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभ के लिए आवेदन भी प्राप्त किये गये। 31 अगस्त को जिले के 25 पंचायतों और रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 6, 7, और 8 में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें।कैंप में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। ऑन द स्पॉट परिसम्पत्तियों का वितरण एवं शिकायतों का निवारण भी कैंप में किया जायेगा।