सागर भाटिया की सागरवाली कव्वाली पेश 

सागर वाली कव्वाली के मशहूर उस्ताद, सागर भाटिया, सोनी म्यूज़िक और माई एफएम के सहयोग से हृदयस्पर्शी गीत लेकर आए हैं,सागर के साथ इन मधुर गीतों के भावभीने सफर पर निकलने की तैयारी कर लीजिए, जिसमें वो अपनी मोहक प्रस्तुतियों द्वारा भावनाओं की गीतमालिका पिरो रहे हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में हृदय की गहराईयों को महसूस करने से लेकर ‘शुक्रान अल्लाह’, ‘मुस्कुराने की वजह’, और ‘तेरी दीवानी’ जैसी मीठी धुनों तक सागर का संगीत प्रेम, आशा और स्वयं की खोज की एक निजी अभिव्यक्ति करता है। सागर की अभिनव अभिव्यक्तियों ने इन क्लासिक गीतों में नई जान फूंकते हुए इस कालातीत संग्रह को आधुनिक शैली में पेश किया है।