इन्दौर जिले में प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 –

:: जिले में जगह-जगह आयोजित की गई स्वच्छता आधारित गतिविधियां ::
:: 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन आयोजित किये जाएंगे स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम ::
इन्दौर । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आज इन्दौर जिले में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक सतत जारी रहेगा। इन्दौर जिले के विभिन्न गाँवों में स्वच्छता आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। आज इन्दौर जनपद के ग्राम पंचायत पनोड, सांवेर में ग्राम पंचायत मांगलिया, महू में कोदरिया एवं देपालपुर जनपद की ग्राम पंचायत धन्नड में स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वच्छता की शपथ ली एवं सफाई हेतु श्रमदान किया गया।
डॉ. अम्बेडकर नगर महू में विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस बार स्वच्छता ही सेवा की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करना, पूर्व से पड़े कचरे के ढेरों को हटाना एवं इन स्थानों को स्वच्छ और सुंदर बनाना तथा स्वच्छता के कामों में लगे हुए स्वच्छता मित्रों की सुरक्षा एवं सम्मान करना है। उक्त उद्देश्यों के अनुसार जिले में विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण किया गया है जो 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन संचालित किये जाएंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि प्रारम्भ के दिनों में नागरिकों को अभियान से जोड़ने और सहभागिता बढ़ाने के लिये आयोजन किये जायेंगे। इसके बाद लोगों को सहभागी बनाते हुए व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 29 सितंबर को पूरे जिले के स्वच्छता कर्मियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये शिविरों का आयोजन किया जायेगा। आज अभियान के शुरुआत में सभी 334 पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों के साथ संवाद एवं चर्चा की गई एवं समस्त पंचायतों में स्वच्छता शपथ के बाद सफाई की गई। शालाओं में भी बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अन्य विभाग जैसे नेहरू युवा केन्द्र, NSS द्वारा भी व्यापक सफाई की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले में 19 सितम्बर को स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम, 20 सितम्बर को कान्ह एवं क्षिप्रा नदी किनारे के गाँवों की सफाई के लिये कार्यशाला का आयोजन एवं 21 सितंबर को कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इन्दौर जिले में अभियान के दौरान लगभग 1000 स्थलों को साफ करने हेतु चिन्हित किया गया है। इस दौरान स्वच्छता अभियान के तहत लगभग 1500 अन्य गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जायेगा।