इन्दौर । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर मंगलवार को गणेशोत्सव के समापन प्रसंग पर दिनभर भक्तों का मेला जुटा रहा। संध्या को तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के पुजारी पं. महेन्द्र शर्मा एवं पं. चिराग तिवारी ने सिद्ध विजय गणेश का त्रिमूर्ति गणेश के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया, जिनके दर्शनार्थ पूरे समय भक्तों की कतारें लगी रही। दिनभर क्षेत्र के गणेश मंडलों के कार्यकर्ता भी मंदिर आकर विसर्जन यात्रा का आयोजन करते रहे।
संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को महोत्सव की शुरुआत 11 विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मेवा-मिष्ठान्न का भोग समर्पित कर की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शर्मा बंधु महूवाले की भजन संध्या ने जबर्दस्त समां बांधा। श्रद्धालु देर रात तक शर्मा बंधुओं के भजनों का आनंद लेते रहे। विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, यश शुक्ला, बब्बी शुक्ला, कमल शुक्ला, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी आदि ने भजन गायकों का स्वागत किया। मंदिर पर पूरे दस दिनों तक प्रतिदिन भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई थी। महिला-पुरुषों के लिए दर्शन की पृथक-पृथक कतार लगने से भक्तों को ज्यादा समय नहीं लगा। पूरे दस दिनों तक मरीमाता चौराहे के चारों ओर एक-एक किलोमीटर क्षेत्र में 11 लाख प्रकाश पुंजों की रोशनी जगमगाती रही। इसके अलावा समूचे मंदिर परिसर को भी विशेष जगमग रोशनी से आलौकित किया गया था। विधायक गोलू शुक्ला ने आज महोत्सव से जुड़े सभी सहयोगी बंधुओं का सम्मान किया और गणेश भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।