जम्मू-कश्मीर विस चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, लोग दिखे उत्साहित

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ। इसमें 23.27 लाख वोटर्स अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग 11 बजे तक 27 फीसदी मत पड़ चुके थे । मतदान केंद्रों पर लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 26फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 20फीसदी वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे जारी रहेगी।
किश्तवाड़ से बीजेपी प्रत्याशी शगुन परिहार ने बागवान मोहल्ले में बिना पहचान पत्र के वोट डलवाने का आरोप लगाया जिसके कारण कुछ देर मतदान रुका रहा। अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। 2014 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे। तब 11 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को जीत मिली थी। बीजेपी और कांग्रेस ने चार-चार सीटें हासिल की थीं। वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को दो और सीपीआई (एम) को एक सीट मिली थी। 2024 लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 सीट, पीडीपी 5, कांग्रेस 4 और बीजेपी 3 पर आगे थी। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9, नेशनल कॉन्फ्रेंस 6, पीडीपी 4 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे थी। 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, पीडीपी 5, कांग्रेस और बीजेपी को तीन-तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा था।