:: निगमायुक्त ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा ; डोर टू डोर वाहनों को नियमित व समय पर चलाने के निर्देश ::
इन्दौर । सोमवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसूली व जनकार्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होने सीएम हेल्प लाईन व जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा भी की। बैठक में वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले निगम के चार सहायक राजस्व अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों को नियमित व समय पर चलाने के लिए वाहन चालकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
सिटी बस आफिस में आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त शिवम वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन, इन्दौर 311 एप, स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसूली व जनकार्य शाखा के साथ ही जनसुनवाई आवेदन की ज़ोनवार समीक्षा की। आयुक्त वर्मा द्वारा बैठक में सीएम हेल्पलाईन व इन्दौर 311 एप में प्राप्त व लंबित शिकायत की भी ज़ोनवार समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिए कि ऐसे लंबित प्रकरण जिनका समाधान समय सीमा में किया जा सकता है, नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनका तत्काल समाधान किया जाये। सीएम हेल्पलाईन में जन्म-मृत्यु पंजीयन की लंबित शिकायत का समाधान करने के भी निर्देश दिये। साथ ही इन्दौर 311 एप के माध्यम से विगत एक सप्ताह में प्राप्त शिकायतों की ज़ोनवार समीक्षा करते हुए समस्त ज़ोनल अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये, ताकि आमजन को असुविधा ना हो। उन्होने कहा कि विद्युत संबंधित लंबित शिकायतों का निपटान अगले 7 दिनों में कर लिया जावे।
राजस्व वसूली की ज़ोनवार समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त वर्मा ने लक्ष्य के अनुरूप वसूली न करने को लेकर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होने राजस्व वसूली कार्य धीमी गति से करने व राजस्व वसूली में लापरवाही करने पर ज़ोन-2 के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) सोहन बुनकर, ज़ोन-9 के एआरो प्रतीक बिहोडिया, ज़ोन-16 के एआरओ राजेश परमार व ज़ोन-18 के एआरओ अनुराग दुबे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
जनकार्य विभाग की समीक्षा के दौरान निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को व्यवस्थित कराने तथा उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने व कार्य की गुणवत्ता को बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त वर्मा द्वारा भवन अनुज्ञा के लंबित प्रकरणों की ज़ोनवार समीक्षा भी निगम आयुक्त ने की। बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य निर्माण के विरूद्ध अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी प्राप्त की। निगमायुक्त वर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि भवनों के पार्किंग क्षेत्र में जिन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है, वहां पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ रैम्प का व्यवस्थित निर्माण हो, इस बात की भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जावें।
निगम आयुक्त वर्मा ने आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइड लाईन अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होने समस्त ज़ोनल अधिकारियों को अपने ज़ोन क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट का निपटान करने, आवश्यकतानुसार लिटरबीन को रिपेयर करने/बदलने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समस्त डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर निर्धारित रूट पर कचरा सग्रहण के लिये निकले, वर्कशॉप में वाहनों की समय पर मरम्मत हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जावें। निगम वाहनों पर पर्याप्त संख्या में वाहन चालक की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये, ताकि वाहन चालक के अनुपस्थित रहने पर निर्धारित रूट का सफाई व अन्य कार्य प्रभावित ना हो।