स्वास्थ्य में भी इंदौर को नंबर वन बनाने का संकल्प लेते 650 से ज्यादा बच्चों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

इन्दौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य में भी इंदौर को नंबर वन बनाने का संकल्प लेते हुए करीब छः सौ पचास स्कूली बच्चों सहित उनके अभिभावकों ने मां कनकेश्वरी देवी विद्या विहार में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आख, दंत सहित अन्य जांच शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर में सभी बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने शामिल होकर लाभ लिया। शिविर में संकल्प लिया कि इंदौर को स्वच्छता में तो नंबर वन बनाया ही है साथ अब स्वास्थ्य में भी नंबर वन बनाएंगे। शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी, विधायक रमेश मेंदोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक मेंदोला ने भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, इसमें स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीमों ने जांच कर निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया। शिविर में अरविंदो हास्पिटल के एमडी डॉ. विनोद भंडारी भी सम्मिलित हुए। डॉ. भंडारी का स्वागत विधायक रमेश मेंदोला, प्रदीप देशपांडे, प्रवीण कपलीकर, कीर्ति जैन ने किया। इस अवसर पर पूर्व एमआईसी सदस्य चंदू राव शिंदे, प्रदीप देशपांडे, प्रवीण कपलीकर, कीर्ति जैन, विजय पांडे सहित अन्य मौजूद थे।