भावसार समाज बंधुओं ने की माँ हिंगलाज महाआरती –

:: पंचकुंडीय नवचंडी यज्ञ प्रतिदिन जारी ::
इन्दौर । भावसार समाज इन्दौर द्वारा शारदिय नवरात्री महोत्सव का आयोजन आर्दश इंदिरा नगर इन्दौर स्थित माँ हिंगलाज के मंदिर पर किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन माँ हिंगलाज का अभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं पूजन के साथ पंचकुंडीय नवचंडी यज्ञ भी समाज बंधुओं के द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में माँ हिंगलाज महाआरती एवं विशेष श्रृंगार दर्शन का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो समाज बंधुओं ने उपस्थित होकर माँ हिंगलाज की आराधना कर आर्शिवाद प्राप्त किया।
भावसार यंग सोश्यल ग्रुप के सचिव अजय भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्री के दौरान माँ हिंगलाज मंदिर के मुख्य पुजारी पं. आनंदकृष्ण शर्मा एवं साथियों के सानिध्य में मुख्य यजमान श्रीमती श्वेता विकास गोयल (भावसार) के साथ अन्य समाज बंधुओ एवं पदाधिकारियों द्वारा माँ हिंगलाज का अभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं पूजन कर प्रतिदिन पंचकुंडीय नवचंडी यज्ञ किया जा रहा है। उन्होने आगे बताया की इस अवसर महाआरती का अयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए तथा माँ हिंगलाज की आराधना कर विशेष श्रृंगार दर्शन का लाभ लिया।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष विपिन भावसार के साथ जितेन्द्र भावसार, बिहारीलाल भावसार, जगदीश भावसार, प्रदीप भावसार, राकेश भावसार, सुनिल भावसार, विकास गोयल, देवेन्द्र भावसार, सचिन भावसार, योगेश भावसार, अजय भावसार, लोकेश भावसार, महिला मंडल सचिव श्रीमती जया भावसार, श्रीमती पिंकी भावसार, श्रीमती नेहा भावसार आदि समाज बंधु उपस्थित हुए तथा माँ हिंगलाज की आराधना की। महाआरती पश्चात उपस्थित भक्तो द्वारा आपन गरबा किया। गरबे एवं आरती के बाद फलाहारी खिचड़ी एव फल प्रसादी का वितरण हिंगलाज सहाकारी साख