एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने किया कटाक्ष
मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इन दिनों नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं और एक-दूसर पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बुधवार को एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र की उन 10-12 सीटों पर हार गई थी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी रैलियां की थी। जलगांव में एनसीपी सुप्रीमो पवार ने कहा, चुनावी रैलियों को संबोधित करना प्रधानमंत्री मोदी का अधिकार है। इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। लेकिन एक बात गौर करने वाली है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 16 रैलियों को संबोधित किया था। तब बीजेपी उनमें से 10-12 सीटों पर हार गई, जहां मोदी ने रैलियां की थीं। इसीलिए मोदी को यहां प्रचार करने आने दीजिए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर आये हैं। उन्होंने चंद्रपुर जिले के चिमुर, सोलापुर और पुणे में विभिन्न चुनावी रैलियों को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवेसना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन महायुति ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 में से केवल 17 सीट जीती थीं। जबकि कांग्रेस, शिवेसना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के गठबंधन महाविकास आघाडी ने 30 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।