शाह को तिवारी का दो टूक जवाब- वे जब पैदा भी नहीं हुए थे तब कांग्रेस ने दिया था आरक्षण

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी कहे जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तीखा जवाब दिया है। तिवारी ने कहा कि जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, तब कांग्रेस ने आरक्षण दिया था। उन्होंने कहा कि अमित शाह को इतिहास और संविधान पढ़ना चाहिए। कांग्रेस ने आरक्षण देने का काम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के तहत किया था, और इसे खत्म करने की भाजपा की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है और वह मोदी-शाह का संविधान लागू करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के रहते इस देश में कभी बाबा साहेब का संविधान नहीं मिटेगा। तिवारी ने भाजपा के ऊपर और भी कई हमले किए और कहा कि भाजपा का तरीका अंग्रेजों के डिवाइड एंड रूल के सिद्धांत से प्रेरित है। उन्होंने कहा, भा.ज.पा. के विचारों में अंग्रेजों का डीएनए है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी भी जोड़ने की बजाय, तोड़ने की बात करते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तिवारी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी का गठबंधन काफी मजबूत है और कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जाएगी और महाविकास अघाड़ी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। तिवारी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, भा.ज.पा. के नेताओं को जब चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है, तो वे ओवैसी जैसे नेताओं को बुलाते हैं, और फिर सीबीआई जैसे एजेंसियों का सहारा लेते हैं। कांग्रेस की विश्वसनीयता पर भी तिवारी ने जोर दिया और कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने वादों को पूरा करती है, जैसा कि तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में किया है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में हम एक-एक वादा पूरा करेंगे और जनता का विश्वास जीतेंगे।