निगम सुपरवाइजर की पत्नी ने लगाई फांसी फांसी, मौत

इन्दौर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही नगर निगम के सुपरवाइजर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ड्यूटी से घर लौटा तो उसे पत्नी फंदे पर लटकी हुई मिली उसे तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह विगत काफी समय से अपनी बीमारी के चलते परेशान भी थी। खुदकुशी का कारण भी बीमारी और परीक्षा के कारण मानसिक तनाव माना जा रहा है।मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार सुनैना पति रोहित झमके उम्र तीस साल निवासी अमर टेकरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रोहित झमके जो कि नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में सुपरवाइजर हैं, ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी किराए के मकान में रहते थे ताकि सुनैना की पढ़ाई में बाधा न हो। सुनैना थोड़े समय पहले बीमार हो गई थी, जिसके लिए उसका इलाज चल रहा था। घटना के दिन सुबह वह सामान्य थी, लेकिन शाम को रोहित जब ड्यूटी से आया तो कमरे में सुनैना फांसी के फंदे पर लटकी मिली। वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार पढ़ाई के तनाव और बीमारी संभवतः आत्महत्या के कारण हो सकते हैं। मामले में परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।