लखनऊ । शुक्रवार तड़के अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मेदांता अस्पताल के लैब टेक्नीशियन और दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। सड़क हादसा तब हुआ जबकि श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लखनऊ से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, वाहनों को हटाया गया और करीब एक घंटे बाद ही जाम खुल सका।
सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब भेलसर चौकी के पास नवीन मंडी कुढासादात में हुआ। तेज रफ्तार से अयोध्या की ओर मुड़ रहे एक ट्रक से एक ट्रैवलर की टक्कर हो गई। इस ट्रैवलर में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के दौरान एक कार भी ट्रक और ट्रैवलर से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
भेलसर चौकी प्रभारी मनीष सिंह के अनुसार, कार में चार युवतियां सहित पांच लोग सवार थे, जो सभी मेदांता अस्पताल में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान लैब टेक्नीशियन डॉ. मोहम्मद हुसैन, रचना, और उपासना सिंह के रूप में हुई है। कार में सवार अन्य दो, नीतू और स्नेहा, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
ट्रैवलर में सवार घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी यात्रा के लिए रवाना किया गया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर भीषण जाम लग गया, जिसे प्रशासन ने क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाकर करीब एक घंटे बाद खुलवाया।