चुनाव तय करेगा महाराष्ट्र किसका……उद्धव ने साधा विरोधियों पर निशाना

मुंबई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से तय होगा कि महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति जैसे महान समाज सुधारकों का राज्य रहेगा या इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उद्योगपति गौतम अदाणी के प्रभाव में आना होगा। इसी के साथ उद्धव ने इस चुनाव को महाराष्ट्र प्रेमियों और महाराष्ट्र के लुटेरों के बीच चुनाव करार दिया है।
उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 के खिलाफ कदम उठाने की सराहना करते हैं, उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि क्या इस कदम के बाद कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापसी का अवसर मिला। ठाकरे ने अमित शाह की हाल की उस टिप्पणी का भी जवाब दिया जिसमें शाह ने शिवसेना (उबाठा) पर अनुच्छेद 370 का विरोध करने वालों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया था। ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र के विकास के नाम पर खोखले वादे किए हैं और छत्रपति संभाजीनगर के प्रति भाजपा का प्रेम भी उन्हें झूठा प्रतीत होता है।
इस बयान के साथ उद्धव ठाकरे ने भाजपा के खिलाफ कड़ी आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के गौरव और राज्य के भविष्य पर सवाल उठाने की कोशिश की है। उन्होंने इस चुनाव को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर बनाम बाहरी हस्तक्षेप और बड़े उद्योगपतियों के प्रभाव का सवाल बताते हुए राज्यवासियों से समर्थन मांगा है।