गुरु नानक जयंती : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली । देशभर में शुक्रवार को सिख धर्म के संस्थापक और महान संत गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस पवित्र अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के अनेक नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
महान संत गुरु नानक देव जी की जयंती को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व के रूप में जाना जाता है और इसे कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं ने इस पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। सभी नेताओं ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए गुरु नानक देव जी के आदर्शों को स्मरण किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, गुरु नानक देव जी ने हमें सत्य, संतोष, दया और प्रेम के मूल्यों पर आधारित समाज का निर्माण करने की प्रेरणा दी है। यह हमारा कर्तव्य है कि उनके आदर्शों को अपनाकर समतामूलक समाज की स्थापना करें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए लिखा, गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता को बढ़ावा देने की प्रेरणा देती हैं और हमें समाज की सेवा और पृथ्वी को बेहतर बनाने का मार्ग दिखाती हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में गुरु नानक देव जी को सत्य, करुणा और समानता का प्रतीक बताते हुए लिखा है, कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं मानवता के लिए सदैव मार्गदर्शक रही हैं, और उनका जीवन शांति और समरसता का प्रतीक है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पावन अवसर पर कहा, गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें समाज की सेवा और भेदभाव के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती हैं। उनके विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज देशभर के गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया जा रहा है। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र दिन पर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए एकजुटता, प्रेम और सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर पर्व मना रहे हैं।