गांधीनगर | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश की स्वतंत्रता की शताब्दी तक के अमृत काल में भारत हर क्षेत्र में सर्वप्रथम, सक्षम व आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर व विकसित बनाने की पहली शर्त है कि देश की सीमाएँ सुरक्षित हों और देश में आंतरिक सुरक्षा व कानून-व्यवस्था मजबूत हों। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गांधीनगर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित 50वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रहे थे| भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है कि देश की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व देश के कर्मठ गृह मंत्री अमित शाह पूरी निष्ठा के साथ संभाल रहे हैं। अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कानून-व्यवस्था एवं पुलिस बल में अनेक रिफॉर्म किए गए हैं। कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ साइंटिफिक पुलिसिंग पर बल दिया गया है, जिसके कारण क्राइम इन्वेस्टिगेशन तथा डिटेक्शन की पद्धति में बहुत बड़ा बदलाव आया है। पुलिस बल के मॉडर्नाइजेशन की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व गृह मंत्री अमित शाह के विजन के कारण क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क ट्रैकिंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) तथा इंटर ऑपरेटेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) समग्र देश में प्रभावी ढंग से लागू हुए हैं। इस व्यवस्था के कारण एक ही बार पुलिस केस के डेटा से पुलिस, फोरेंसिक, प्रॉसिक्यूशन, कोर्ट तथा प्रिजन सभी एक्सेस कर सकते हैं और इससे जाँच तेज होती है।