इन्दौर स्थानीय लालबाग में 28 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय सेवा मेले में 30 नवंबर को शाम चार बजे से हिंदू युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर युवा संत धीरेंद्र शास्त्री युवाओं को संबोधित करना था। चूंकि बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री सनातन यात्रा पर हैं जिसके चलते इन्दौर लालबाग में आयोजित हिंदू युवा सम्मेलन के उनके शामिल होने के समय में परिवर्तन किया गया है। समय परिवर्तन सूचना अनुसार शनिवार 30 नवंबर को बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शाम चार बजे के बजाय दोपहर 12 बजे हिंदू युवा सम्मेलन में आएंगे और सम्मेलन में शामिल हजारों युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन संस्कृति के साथ ही रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर उपस्थित जन समूह श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान और हिंदू युवा सम्मेलन संयोजक सचिन बघेल एवं प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी के अनुसार समागम से एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें अभी तक तीसरे हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन करा लिया है। इसके लिए शहर को अलग-अलग कालोनियों, मोहल्लों व रहवासी संघों से संपर्क भी किया जा रहा है। जिसके चलते अभी तक 400 से अधिक स्थानों पर बैठकें ली जा चुकी हैं। रीजनल पार्क, पिपल्याहाना, तेजाजी नगर, कालानी नगर, एयरपोर्ट क्षेत्र, परदेशीपुरा, सुखलिया, पलासिया, विजय नगर, अन्नपूर्णा क्षेत्रों में निमंत्रण पत्र भी दिए गए हैं। व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एक हजार स्वयंसेवक संभालेंगे।