:: महापौर भार्गव की अध्यक्ष में हुई महापौर परिषद् की बैठक में लिया निर्णय ::
इन्दौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मंगलवार को महापौर परिषद् (एमआईसी) की बैठक हुई। महापौर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एशिया के सबसे बड़े 500 एमटीडी के बायो सीएनजी प्लांट की क्षमता वृद्धि करने सहित करीब 46 प्रस्तावों पर विचार-मंथन किया गया। बैठक में इन्दौर के बायो सीएनजी प्लांट की क्षमता 300 एमटीडी तक बढ़ाकर 800 एमटीडी का विश्व का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। बैठक में प्लांट के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि देने पर भी सहमति बनी। बैठक में निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान गुड्डू, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, अश्विनी शुक्ल, प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष शर्मा मामा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवर, निगम सचिव व जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र गरोठिया, जनसम्पर्क सहायक दीपक चिंतामण सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
:: 450 करोड़ की लागत से 23 सड़कें बनायेंगे ::
इन्दौर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुनियोजित बनाने हेतु बैठक में मास्टर प्लान के अंतर्गत 450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 23 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करने की स्वीकृति दी गई है। इन सड़कों को चार पैकेज में बनाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इनमें करीब 3 सड़कों की कंसल्टिंग एजेंसी भी तय कर दी गई है। इन सड़कों के लिए ठेकेदारों को उनके बिल लगाने के 10 दिनों के भीतर भुगतान किया जायेगा, जिससे समय सीमा में काम पूरा हो सकें।
:: 400 करोड़ की 14 नई सड़कों के प्रस्ताव शासन को भेजेंगे ::
मास्टर प्लान के तहत 14 नई सड़कों के निर्माण के लिए करीब 400 करोड़ के प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजे जायेंगे। इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद एमआईसी ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
:: अमृत योजना में 18.82 करोड़ से कामों को मंजूरी ::
अमृत परियोजना के माध्यम से शहर की जलापूर्ति को निर्बाध गति से सुनिश्चित बनाए रखने हेतु 18.82 करोड़ से अधिक लागत राशि से निर्मित की जाने वाली उच्च स्तरीय पानी की टंकियों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही आईआईएम इन्दौर को 300 एमएम व्यास (करीब 12 इंच) के व्यवसायिक बल्क कनेक्शन देने की स्वीकृति भी दी गई। यह प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। वहीं नगर परिषद महू गांव की पूर्व नर्मदा पूर्व लाइन को नर्मदा तृतीय चरण अंतर्गत स्वीकृत नवीन पेयजल लाइन से जुड़वाने के संबंध में भी स्वीकृति दे दी गई है। एमआईसी बैठक में अन्य कई प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दी गई है।
:: कम्युनिटी हॉल के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी ::
शहर के शास्त्री ज़ोन क्र. 9 के अंतर्गत मालवा मिल क्षेत्र में जनभागीदारी से नवीन अत्याधुनिक कम्युनिटी हॉल और व्यवसायिक दुकानों के निर्माण के प्रस्ताव पर भी बैठक में मंजूरी दी गई। उल्लेखनीय है कि निगम ने मालवा मिल कम्युनिटी हॉल की पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर ज़मीन को समतल कर दिया है, अब यहां जनभागीदारी से अत्याधुनिक कम्युनिटी हॉल और व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया जायेगा।
:: मृत पशुओं का भस्मक यंत्र से होगा सुरक्षित निपटान ::
नगर निगम अब शहर में मृत पशुओं के शव को भस्मक यंत्र के जरिए निपटान करेगा। अभी तक शहर में मृत जानवरों को देव गुराडिया टेंचिंग ग्राउंड में दफनाया जाता है। एमआईसी में पास प्रस्ताव के अनुसार इस कार्य को जिस एजेंसी को दिया जाएगा, वहीं भस्मक यंत्र लगाएगी भी और इसका रखरखाव भी करेगी।
:: आत्मनिर्भर ज़ोन बनाने की तैयारी ::
शहर के एक झोन के समस्त वार्डों को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत आत्म निर्भर बनाया जायेगा। कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की मदद से आत्मनिर्भर ज़ोन बनाने के इस प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति दी गई। बताया गया कि गोदरेज कम्पनी की मदद से कचरे के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को आत्मनिर्भर ज़ोन में लागू किया जायेगा।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट, सफाई हेतु रोड़ स्वीपिंग मशीन क्रय करने एवं एक और गारबेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दी गई। साथ ही यूरेशिया गार्डन की तर्ज पर शहर के सभी 22 ज़ोन क्षेत्र में एक-एक गार्डन विकसित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।