यूपी की कहानी, बिहार की बेटी अब डिज़्नी+ हॉटस्टार पर इंडिया का नंबर 1 शो बन गया है। हॉटस्टार स्पेशल्स ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ पिछले चार सालों में डिज़्नी+ हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला शो और 2024 में सबसे ज्यादा देखा गया शो बन गया है। कमल पांडे द्वारा लिखित और सचिन पांडे के बॉम्बे शो स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस अनोखी कहानी का निर्देशन श्रद्धा पासी जयरथ ने किया है। पीछा करने और प्यार की इस असाधारण कहानी में धवल ठाकुर और संचिता बशु जैसे नये कलाकारों ने अभिनय किया है, जबकि अनिरुद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे लोकप्रिय कलाकारों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।