कोरियोग्राफर राजित देव, जो अपने नए प्रोजेक्ट ‘आये हाय’ के साथ आए हैं, कहते हैं कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि करण औजला और नोरा फतेही पर फिल्माया गया यह गाना हिट होने वाला है। “मैं जो भी गाना करता हूँ, उसे नया और अलग बनाता हूँ। इस गाने की हर बात खास है। इस गाने में हमारे साथ मौजूदा हिटमेकर करण औजला और दिलों की रानी नोरा हैं, और यही बात इसे खास बनाती है। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूँ, मैं गाने के साथ तालमेल बिठाता हूँ और कोरियोग्राफी के लिए गाने की भावना के साथ जाता हूँ। मैंने अपनी टीम के साथ रिहर्सल में जमकर मेहनत की और हमने ‘आये हाय’ के लिए बेहतरीन कोरियोग्राफी की,” ।