रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी आज, पांच लाख से ज्यादा भक्तों के शामिल होने का अनुमान

इन्दौर | विश्व प्रसिद्ध इन्दौर के रणजीत हनुमान मंदिर में शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू रणजीत अष्टमी महोत्सव में 11 हजार ध्वज का पूजन कर शनिवार को दीपोत्सव के तहत 51 हजार दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास के अनुसार मंदिर में परंपरागत रणजीत अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा हैं। महोत्सव के दूसरे दिन 51 हजार दीपक से मंदिर परिसर रोशन हुआ। 21 हजार दीपक मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए। वहीं हज़ारों भक्तों ने अपने घरों से दीपक लाकर यहां प्रज्वलित किए। जिससे पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग हों गया। पं. व्यास के अनुसार रविवार रात 8 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक द्वारिका मंत्री अपनी मंडली सहित यहां भजन की प्रस्तुति देंगे। सोमवार 23 दिसम्बर को सुबह रणजीत दरबार की भव्य प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में महिला-पुरुष भक्त रणजीत बाबा की सवारी अपने हाथों में लेकर चलेंगे। पं व्यास के अनुसार इस बार प्रभात फेरी में करीब पांच लाख से ज्यादा बाबा के भक्तो के आने का अनुमान है और उसी के अनुसार मंदिर प्रबंधन प्रशासन के साथ मिलकर प्रभात फेरी आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।