सेंट मेरी चैंपियन हायर सेकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

इन्दौर | पूर्व प्रिंसिपल कमिश्नर आइआरएस अरुण एस भटनागर के मुख्य आतिथ्य में सेंट मेरी चैंपियन हायर सेकंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर एसएल स्वामी, चेयरपर्सन इसाबेल स्वामी और विद्यालय के प्राचार्य विक्टर स्वामी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल कप्तान ख्वाहिश नवलानी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस दौरान विद्यालय में 25 वर्ष पूर्ण होने पर चिराश्री लालवानी और सिस्टर परपेचुआ को कार्य क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। साथ ही स्कूल में बिताए स्वर्णिम समय और स्कूल में प्रवेश के बाद विद्यार्थी के आचरण में आए बदलावों को नृत्य व नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया।